Skip to main content

शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सही समय

आइये दोस्तों आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सही समय क्या है? क्यूँकि Timing is very important in Share Market. यदि आप Stocks Specific trade करना चाहते हैं तो उस particular Stock की पूरी जानकारी आपके पास होनी ही चाहिए। यदि आप Chart Analysis करना जानते है तो उस कम्पनी में पैसा लगाने से पहले उस कम्पनी का Chart Analysis कर लें। यदि आपको Chart Analysis करना नहीं आता तो कोई बात नहीं। Simply Google में जाकर उस कम्पनी का नाम type करके आप जानकारी कर सकते हैं। यह पहला step था इसे कर लेने के बाद अब हम आते है Second Step पर वो ये है कि हम जितने Time के लिए उस कम्पनी में पैसा डाल रहें है उस दौरान उस कम्पनी का Scope क्या है? उस कम्पनी का Exposure क्या है? सरल शब्दों में कहें तो आने वाले समय में उस कम्पनी की Planning क्या है? इसे एक उदाहरण के ज़रिये और अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं। अभी फ़िलहाल में Auto Industry भीषण मन्दी के दौर से गुज़र रही है Auto Sector की बड़ी बड़ी कम्पनियाँ जैसे Tata Motors जैसी दिग्गज कम्पनियाँ Bottom  बना रही हैं बिल्कुल अपने All Time Low पर आ गई हैं। ऐसे में आपको क्या करना है आपको Auto Sector की वो कम्पनी Choose करनी है जिसका Scope आमने वाले समय में बेहतर हो इसके लिए आपको कम्पनी के Expansion plan या New Launch पर आपको नज़र रखनी होगी ताकि जब कम्पनी Boost up होगी तब तक आपकी अच्छी कमाई हो चुकी होगी लेकिन उसके लिए आपको रणनीति अभी से बनानी होगी। क्यूँकि जी हाँ यही वो Golden Opportunity जब आपको कम्पनी में Invest कर लेना चाहिए आने वाले समय में बेहतर Returns के लिए।





ध्यान रहे कि जिस Particular Company या Particular Sector को उदाहरण के तौर पर As a tools आपको समझाने का प्रयास किया गया है आपको बस इस Strategy को समझना है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सही समय क्या है? अपने पैसे को कही भी Invest करने से पहले अपनी स्वयं की Strategy, स्वयं के विवेक को Use करना बहुत ज़रूरी है। 
उम्मीद करता हूँ यह Blog आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।धन्यवाद ।

Comments

  1. Are you looking for investor, money lender, personal loan, business loan, import fund, export fund, trade finance, project finance, project fund, startup fund, MT760 BG/SBLC lease or sale to start a new business or to expand existing business from hongkong, china, india, usa, united kingdom, united arab emirates or anywhere worldwide???
    Please apply through email : globalfinanceltdhk@gmail.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Best technical analysis software for Indian stock market

Without help of good software Its very difficult to trade in present scenario even   good technical analyst make losses in stock market, see if you think you can trade successfully in share market on the basis of chart pattern or on the basis of news analysis. Practically it is not so easy. Discipline plays a very important role in technical analysis and if you trade with our proper risk and reward ratio.   so you need all the data analysis, chart pattern, news depth analysis at one place. Already many brokerage houses are there which provide all important data analysis and required market information for Stock Market and many Best technical analysis software for Indian stock market available also but We use esignal is the best technical analysis software for Indian stock market , software consist of trading idea like stock monitoring, stock selection, stock depth analysis in simple way, time frame plays an important role. Time frame helps to decide the moment in the stock...

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

कोरोना महामारी ने जहाँ तमाम मुश्किलें खड़ी कर दी, वही कुछ ऐसे नए रास्ते भी खुले जिनके बारे में शायद हमने कभी सोचा भी नहीं था। आज तक किसी ने स्वप्न में भी ऐसा नहीं सोचा था कि हमें अपने ही घर में क़ैद होकर भी रहना पड़ सकता है। पर यह सब हुआ। और आज के समय में सभी को यह सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा कि “ घर बैठे पैसे कैसे कमाए“ । यही आज मेरे blog का भी Topic है “घर बैठे पैसे कैसे कमाए“! और मैं सच कह रहा हूँ यक़ीन मानिए पिछले कुछ महीनों में लोगों ने Google पर सर्च भी सबसे ज़्यादा इसी Topic को किया। क्योंकि बीमारी से बचने के लिए जितना ज़्यादा ज़रूरी घर के अन्दर रहना है उतना ही ज़रूरी है कि उस बन्द घर के अन्दर पैसा भी होना चाहिए। सरकार के अनेकानेक प्रयासों नें बीमारी को control करने की योजना बनाई और उसमें सफल भी रहे किन्तु कल-कारख़ाने और फैक्ट्रियों के बन्द हो जाने से बेरोज़गारी की एक बड़ी समस्या उभरकर सामने आई। और फिर लोगों ने Google देवता की शरण ली और जाकर यही Topic, Search करना शुरु किया कि “घर बैठे पैसे कैसे कमाए”,  मैं भी उन लोगों में से एक था। समय बीतता गया बीमारी धीरे धीरे कमज़ो...

Buy Cipla@Rs742 Target Rs 810

  Buy Cipla @ 742 with target 810 of & SL at 738. And thank for giving your love on my recent blog, where I recommended Tata Moter to buy, you can see how the stock is flying. You can read that blog here  https://sharemarketonlinereserch.blogspot.com/2019/09/buy-tata-motors.html?m=1  Like other sector pharma is looking good because it has bounced back from lockdown lows. What led to turnaround? From the lows of the lockdown, if you will notice the industry has seen a robust bounce back and specially when we see the performance of this particular stock, cipla consistently well perform this is the right time to buy in dips. This stock looks Good accumulate every price Can go up very quickly from these levels,Cipla after good rally now  look overbought even it can test 790 in near term. But in my opinion this is good level to enter now, dont miss this opportunity. Buy Cipla @ 742 with target 810 of & SL at 738.  for trade Cipla the life.....while Cadila, Au...